ज़िन्दगी गुज़र गयी आपकी तलाश में
ज़िन्दगी गुज़र गयी आपकी तलाश में
एक पल भर चैन की नींद की राह में
ज़िन्दगी गुज़र गयी आपकी तलाश में
प्यार के दो शब्द सुनके
जन्नत की गलियों में तुम्हे तलाशने
ज़िन्दगी गुज़र गयी आपकी तलाश में
दो घूँट अमृत के निवालों में
ज़िन्दगी गुज़र गयी आपकी तलाश में
मेरे बुरे सपनो को प्यार भरे सहारे देने में
ज़िन्दगी गुज़र गयी आपकी तलाश में
एक प्यार भरी पप्पी और मुलायम झप्पी की आड़ में
ज़िन्दगी गुज़र गयी तेरे आग़ोश में
मंज़िल की खोज में
ज़िन्दगी गुज़र गयी तेरे आग़ोश में
उन लम्हों को याद करने में जो आज भी दर्द के ाँसों के आलावा कुछ नहीं देते
पर आज जब आपने मुझे सिमट लिया अपने आग़ोश में
तो सुख और दुःख का अंतर ही सिमट गया
आज यह पता चला की मेरी शुरुरात और अंत में आप ही हैं
मेरे ज़िन्दगी के सच और झूठ में भी आप ही हैं
फूलों और काँटों में भी आप ही हैं
पगला था जो मैं की यह भी देख पाया की आप तो साथ ही तेरे मेरे ,
बस आज यह वक़्त थम जाए और ले लू एक चैन की सांस आपके नाम से !!!!
Comments