Posts

Showing posts from February, 2015

सिर्फ एक और कदम बढ़ा के तो देखो

कितनी हसीन है यह ज़िन्दगी राही ,कितनी हसीन  आगे काँटों का रास्ता है,पर उसके उपरांत  फूलों से सजाया रास्ता भी आँखें ताक कर तुम्हारी बाट जोह रहा है  सिर्फ   कदम बढ़ा के तो देखो  आगे दुःख भरी खाई है,पर उसके अंत में  सुखों का बगीचा भी फैला हुआ हैं सिर्फ और एक कदम बढ़ा के तो देखो  आगे आग में तपना तो है ,पर उसके बाद  उस आग को शांत करने के लिए जो ठंडक की फुहार  रखने वाला हात भी उसी का है सिर्फ और एक कदम बढ़ा के तो देखो  इस पथ पर ज़ख्म तो बहुत लगने  वाले है,  पर उनको लेप लगाकर चंगा करने वाला भी तो वही है, सिर्फ और एक कदम बढ़ा के तो देखो  दो घूंट विष  पीकर भी ,जब  अमृत हो जायेगा , अपने को उसके समक्ष न्योछावर करदो , जीवन-मृत्यु की नाव  पार  लोगे  , तब होजाओगे तुम तेजोमय और निराकार   और जीवन का  ध्येय होगा साकार  सिर्फ और एक कदम बढ़ा के तो देखो अपने गुरु के शरणागत बन के तो देखो.... 

तोफा

जुड़ते-जुड़ते कब जुड़ गया यह बंधन बात करते-करते कब  यह  संबंध कितने हसीन थे वो पल  जिन्हे याद कर  आ जाती हैं लब्ज़ों पे  I  Love  U & Only  U  याद करते-करते  ख्वाब  गए हक़ीकत  हे भगवान  तक मैं तेरा शुक्रियादा करू , तूने ही बनाई है हमारी जोड़ी अगर हम में से एक  एक भी न  हो तो यह  कहानी अधूरी   आज  का यह  तोफा अगर पसंद आया तुम्हे  तो लग जा गले आज फिरसे 

Anger & Hatred

When the world and the people around you make you feel comfortable, it arouses love within you the world seems to be a place where you would  like to submerge and be lost in It seems like you are in the paradise you had dreamt  from which you start hoping for the best It starts becoming your reality and you start accepting it as the truth!!!! But even if a slightest string wears off there are people pondering over trying to figure out  how its fading out?  how its graying out? But amidst all these feelings and thoughts what we are missing are the wonderful moments that have brought smile and hope  to one's life and changed them forever then why bloom "Anger" & "Hatred" instead of "Forgiveness" &"Whole-Heartedness" Why "Abuse" the other when "Ignorance is Bliss" It is true to learn from your past as well as your mistakes But its also true to come over them and act wisely

या अल्लाह !

गूंजा है आसमान,  गूंजी है ज़मीन आज ख़ुशी में,  तेरी इनायत से  आज मिलन हुआ मेरा अपने वर्त्तमान से,तेरी इनायत से  सजा धजा  तू ने तेरे बन्दों को अपने आघोष में।  तू ही मालिक , तू ही नुमाईंदा  तो क्यों न भूलु  "मैं" ? तेरे रेहमत से आज हम फूले-फले  या अल्लाह लेले जल्दी हमें अपने गर्दिश में  हैं गवाह तू इस जीवन का  तो क्यों लोग न माने तेरे मर्ज़ी को ? सबको बख़्श  कर तू अपनी पनाह में   क्या इतनी है तेरी चाहत और रेहम इंसानों पे  जिसका बया  करते-करते ज़ुबान से निकले  या अल्लाह !

जीवन का मंत्र

जीतना हैं तो दुश्मनों को जीतों , दोस्तों को जीतना तोह फिर भी आसान हैं  अपनाना है तो सदगुणो को अपनाओ, अवगुणो को अपनाना तो फिर भी आसान है  ज़िंदगी में कुछ बनाना है तो एक अच्छा इंसान बनो, हैवान बनाना तो फिर भी आसान है, प्यार पाना है तो निस्वार्थ भाव से प्यार बाटना सीखो, प्यार की भीख मांगना तो फिर भी आसान है , परीक्षा लेनी है तो पहले खुद की लो, दूसरों की लेना तो फिर भी आसान है ,  सन्यासी बनाना है तो अपने षदृ रिपुओं को त्याग दो , अपनी ज़िन्दगी और परिवार को त्याग करना तो फिर भी आसान है,  ज़िन्दगी का लक्ष्य ढूंढना तो आसान हैं पर उस पर ध्यान केंद्रित करना नहीं , कमाना हैं तो पुण्य कमआओ , पाप का भागीदार बनाना तो फिर भी आसान है , अच्छा गुरु बनने की इच्छा को छोड़, पहले अच्छा शिष्य बनाने की कोशिश करो. 

What is Real?

What is Real? Public Friends Friends except Acquaintances Only Me Custom Close Friends Family See all lists... College Friends School Friends Friends Gurubandhu MY Teachers net friends SKCH, Bangalore SKCH, Bangalore Dayananda Sagar College of Dental Sciences Sri Kumaran Composite Pre-University College Dayananda Sagar College of Dental Sciences Bangalore, India Area Sri Kumaran Children's Home Acquaintances Go Back There is thought ; What is Real? Do our senses transit what is real?. Recently watched a the movie "The Matrix" and in that there's an excerpt about how they have gone through this subject, which goes,  "How do u define "real?". If you're talking about what you can feel, what you can smell, taste and see, then real is simply electrcial signals interpreted by your brain."  Then what is real, are we not seeing, or listening, or sensing the truth? The question makes us ponder upon then what is REAL?...........and then if