जीवन का मंत्र

जीतना हैं तो दुश्मनों को जीतों , दोस्तों को जीतना तोह फिर भी आसान हैं 
अपनाना है तो सदगुणो को अपनाओ, अवगुणो को अपनाना तो फिर भी आसान है 
ज़िंदगी में कुछ बनाना है तो एक अच्छा इंसान बनो, हैवान बनाना तो फिर भी आसान है,
प्यार पाना है तो निस्वार्थ भाव से प्यार बाटना सीखो, प्यार की भीख मांगना तो फिर भी आसान है ,
परीक्षा लेनी है तो पहले खुद की लो, दूसरों की लेना तो फिर भी आसान है , 
सन्यासी बनाना है तो अपने षदृ रिपुओं को त्याग दो , अपनी ज़िन्दगी और परिवार को त्याग करना तो फिर भी आसान है, 
ज़िन्दगी का लक्ष्य ढूंढना तो आसान हैं पर उस पर ध्यान केंद्रित करना नहीं ,
कमाना हैं तो पुण्य कमआओ , पाप का भागीदार बनाना तो फिर भी आसान है ,
अच्छा गुरु बनने की इच्छा को छोड़, पहले अच्छा शिष्य बनाने की कोशिश करो. 

Comments

Popular posts from this blog

ज़िन्दगी गुज़र गयी आपकी तलाश में

What is Real?

Anger & Hatred