तोफा

जुड़ते-जुड़ते कब जुड़ गया यह बंधन
बात करते-करते कब  यह  संबंध
कितने हसीन थे वो पल 
जिन्हे याद कर  आ जाती हैं लब्ज़ों पे
 I  Love  U & Only  U 


याद करते-करते  ख्वाब  गए हक़ीकत 
हे भगवान  तक मैं तेरा शुक्रियादा करू ,
तूने ही बनाई है हमारी जोड़ी
अगर हम में से एक  एक भी न  हो तो यह  कहानी अधूरी  
आज  का यह  तोफा अगर पसंद आया तुम्हे 
तो लग जा गले आज फिरसे 

Comments

Popular posts from this blog

ज़िन्दगी गुज़र गयी आपकी तलाश में

What is Real?

Anger & Hatred