Posts

Showing posts from 2022

my second innnings

 i still remember the day u left me lonely  felt why it happened to me only? something changed after that day  i met someone on orkut in the month of may  she was charming and sweet  but was never tidy and neat though it wasnt a specs for a new friend gosh didnt know was going to marry her in the end. she try to fill all the gaps you left  bcoz she thot i was left bereft  she taught me how to enjoy every moment and showed me there was no reason to lament and burn my  energy but to  save the element of love  for her of course, when she drove  me down on her streets  explaining in pieces and bits i ignored everything she said but never her love and passion as it was her first and she wanted to explore every region  time flew and we got married and   today we have a loving and notorious son who will know for sure  that love can be blind but is always true .  

New Mom

 I still remember the you shouted  and my heart halted  halted to try to understand  There was the time slipping out of my hand, our friendship had taken a new turn  it had hurted me and made me burn long story story short i was sad and broken  i think i had received  a right token. time passed and bruises healed  one fine day i dint want to open wat was concealed your phone number which was still in my phone  thats when i remembered your last tone  quickly did i search on google  with one hand on keyboard and another on noodle  was very delighted to find how happy you were time flew you were there and i was here  but dint have any complaints or desires to meet you or talk to you bcoz i had realised that day i was still shit scared of you the next day i again searched on the internet  and what i saw my eyes go wet it was you holding ur beautiful baby in your arm below that was a story of struggle of a new mom And still couldn't express what I felt  So I left those fine words from n

Do line

कभी इत्तेफ़ाक़ से अगर मिल गए तो  यू  नज़रअंदाज़ न करना  मेरी गलती की सज़ा मेरे बेटे को न देना बस  थोड़ा सा मुस्कुरा ज़रूर लेना  बैठा रहा तेरे इंतज़ार में  की समय ने तेरे ज़ख्म भर दिए होंगे  पर हम में भी थोड़ा सा आत्मा सम्मान हैं  कि  अब तक जीये तो आगे भी जी लेंगे  कभी मुस्तक़बिल में मेरे बेटे से राह जुडी  तो  हमारी दोस्ती का ज़िक्र ज़रूर करना  मेरी गलतियों पे ग़ौर फरमाना और  मेरे ग़ैरमाशरूत प्यार का अर्ज़ भी करना न भूलना  क्यूंकि हम तो बने थे जिस दुनिये के लिए  उसी की आग़ोश में हो लिए  कभी उस पैमाने पे आकर हमारी ज़िन्दगी  देखने का तकलीफ उठाना  क्यूंकि जहाँ से हम देख रहे थे  वह का नजरिया ही कुछ अलग था  जो क्रोध की आग जल रही हैं तुम्हारे ज़हन में  उसको बुझा तो हम नहीं सकते  पर समय का कम्बल ओढ़ कर आग शांत हो यह दुआ ही तो कर रहे आरसे से  अपनी देहलीज़ का नुमाइना तो हमने कर ही लिया हैं  इसीलिए आपसे मिलने की खता हम नहीं कर सकते  माना दर्द हम दोनों की हुआ  पर फर्क सिर्फ इतना था  की तुमने वह अपने हरकतों में दिखाया और  मैंने अपने रूह में उसको समाया  गुस्सा हमें उन काफिरों से था  प्यार के ईमान को समझ न पाए  नाकि तुमन

तनहाई

 आज जब अपने मन की बात तुम्हे  बताई  तो क्यों तुम पहले मुस्कुरायी ...... और फिर देने लगी मुझे दुहाई  उस दिन छोड़ गयी तुम और  छा गयी मुझ में तनहाई  रोम रोम में लग गयी थी आग  और शोर मच गया - त्राहि त्राहि  तब थी भी न कुछ मेरी कमाई  की खरीद सकू शराब और छिपा सकू अपनी सिंचाई  तो तुरंत लेट गया अपने कम्बल में क्यूंकि  आज वाकही में आँखें मेरे भर आयी  अगले दिन बैठा रहा शांत एक कोने में  पर मन में हो रही थी तबाही  उस ज्वाला को शांत करने मसीहा तो भेजो ओ  मेरे भाई  डूब गया था यादों में थी इतनी थी गहराई  हाँ साथ छोड़ दिया किसीने आज मेरा माई  शिकायत नहीं करता न करूँगा लड़ाई  पर आज ज़रूर खाऊंगा भर भर के मिठाई  आज रात को चैन की नींद आने के लिए लेनी पड़ेगा मुझे दवाई  कल से बदलने वाल हु मैं अपनी पहनाई  क्यूंकि अब बुरी लगने लगी होगी थी मेरी ही परछाई? उस  जिस  दिन छोड़ गयी तुम और  छा गयी थी मुझ में तनहाई 

नन्हे लाल ने सिखाया आज

 तुम आना फिरसे एक बार  मेरी दुनिया में  निःस्वार्थ प्यार क्या होता हैं ? यह सिखाया आज तुमने  तुम आना फिरसे एक बार  मेरे दुनिया में  ख़ुश रहना कितना आसान हैं ? यह सिखाया आज तूमने  तुम आना फीस एक बार  मेरे दुनिया में 

"मैं"आज आप ही की आग में जल गयी

  मैं ज़िन्दगी जीता रहा  मर मर के जिया  ,कर कर के जिया  दूसरों को समाया  , अपनों को समाया  पर यह कभी समझ में नहीं आया  की कहा से कहा चल दिया  रास्ता सीधा था पर अँधेरा घनघोर  पर फिर भी चलते रहे यही सोच  की मंज़िल थी कही दूर  पर एक दिन आपसे  मुलाकात हुई  ज़िन्दगी में उस दिन शाम ढल गयी  रास्ता आज भी सीधा ही था  पर आज रस्ते पर मशाल जल गयी  अनहोनी आज टल गयी  शुन्य से उभर कर शुन्य में, "मैं"आज आप ही की आग में जल गयी  .....

No title

 हैं कितनी मायूसी छिपी उस हस्सी के पीछे  पर आज ख़ुशी का शोक मना  रहा हु मैं  उन दबे आंसुओं  के पीछे  अपनी असफल प्रेमगाथा दफना रहा हु मैं  माना प्यार मेरा था सच्चा लेकिन क्या  अपरिपक्वता से इंसान मैं कच्चा बन गया था? ज़हर उन लोगो  ने घोल दिया था हमारे ज़िन्दगी में  पर जल सिर्फ मैं रहा था  आपा  खोकर इंसान से हैवान बन गया हूँगा  यह तुम्हे भी पता था  पर प्यार के दो शब्द समझाकर  क्या तुम आसमान से ज़मीन पे न लाना था? ज़िन्दगी के मुकम्मल पे आज आकर  यह सवाल करता हु कि  मेरा प्यार सच्चा था की तुम झूटी ? यह आज एक बार बता ही दो......  आज यूही  याद आयी तुम्हारी  तो ढूँढा तुम्हे इस दुनिया में  पर तुम्हारी नन्ही गुड़िया देख  मेरा आक्रोश गया बहती गंगा में 

आज बेटी का सुख मिला वह भी बंद किताब में

आज फिर से यूं ही याद आयी तेरी  और google  पर ढूँढा एक बंद कमरे में  और एक हसीन चेहरा दिखा  आँखें मूँद कर, गालों में एक निस्वार्थ हसी  और जान गया यह नन्ही परी थी बल्कि और नीचे एक बड़ी सी संघर्ष भरी मातृत्व की  गाथा जहा जीत की ख़ुशी आँखों में नमी छिपाती  अपने बेटी को सहलाती हुई  उस दिन इतनी ख़ुशी हुई और  तब जाना की  अँधेरे तहखाने में भी रोशनी उम्मीद लेके उभर आती हैं मातृत्व की इस अटूट बंधन की शुरुआत भले ही  कठिन होगी पर इसका अंत में खुशियों की बौछार होती हैं खुश तो बहुत हुई  आँखें भी नाम हुई  शरीर में अजीब सा उत्साह भरा   पर बयान करने का मौका नहीं  तो बस  किताब में बयान किया अपना उल्लास  और बंद कर रख दिया अपने ज़हन में दबाए 

आज युहि याद आयी तुम्हरी.........

 आज युहि याद आयी तुम्हरी आज युहि नमि छयी आंखो पे मेरी याद आये वो पल जब दोस्ति तुम्हरे लाली  मे झलकती थी,  और आंखो मॆ चमकती थी आज युहि याद आयी तुम्हरी आज युहि नमि छयी आंखो पे मेरी गुजरे लम्हे फ़िरसे ताजा हो गये आज ही  टुटी हुई दोस्ति पे पछ्तया आज फ़िरसे आज युहि याद आयी तुम्हरी आज युहि नमि छयी आंखो पे मेरी आज फ़िरसे गुनगुनये तुम्हरी कहि बात जखमो को भरने के लिये सिर्फ़ बेसब्रि से इन्तेजर करना आज युहि याद आयी तुम्हरी आज युहि नमि छयी आंखो पे मेरी कदम चलते गये आगे आगे घम छूट गये पीछे  यादे रेह गये अधूरे......... आज युहि याद आयी तुम्हरी आज युहि नमि छयी आंखो पे मेरी चौदा बरस बीत गये मन में आज एक हि सवल हैं  आज एक कदम टूटी दोस्ती कि तरफ़ बढाया तो  क्या तुम इस् दोस्ति को स्वीकारना चहोगी? और मेरि अपरिपक्वता को माफ़ कर पाओगे? आज युहि याद आयी तुम्हरी आज युहि नमि छयी आंखो पे मेरी

Money Management for My Friends

 These are advises for my friends to be used at their own discretion :  Always try to save up to 50% of your salary in the beginning and later at least 30% Always try to build an Emergency Fund which is equal to a minimum of 6months of Salary which can be kept in Sweep-in FD or Liquid Funds. Buy a Term Insurance for you and your spouse at an early age for financial protection. Buy a Health Insurance for you and your family. Learn to invest in Mutual Funds (Most recommended), but if you do not believe in the Stock market then the next alternative options (Only Alternative) - Real Estate, or best would be to upgrade your skills (As investing in self is the best investment).  Never save money in Savings account as the returns you receive is about 3-4% but the inflation is anywhere above 5% always.  Donate at least 5% of your salary for a better cause. 

IDFC Credit CARD Review

Image
 IDFC Credit Card: A Simplicity of Smooth 1 IDFC Credit card was launched for the Public in March/April 2021 and they had a fairly less revolving credit at that time in the market so went ahead to apply and was in the waiting list during the launch of the credit card.  After a couple of Weeks received a message saying that the application has been approved and xxx limit will be provided. We were provided with a Visa Signature CC with an immediate virtual card on the IDFC app. The care gets activated immediately and we can use it for online transactions with immediate activation. The card got posted to the home address as requested and was received in T+1 day.  The card is simple to look no sophisticated looks and like the simplicity.  Now coming to the benefits :  1. Its a Visa Signature card so its one of the premium ones with all the premium services like lounge access (airport and railway).BOGO on movie tickets on paytm, 15% Dining discount on upto 1500+ restaurants,  2. Most of the